रिलिजन क्या होता है ? हिन्दू कौन हैं ? धर्म क्या होता है ? तर्कशास्त्र द्वारा विवेचना


आजकल हिन्दू धर्म को लेकर बड़े भ्रम की स्थिति है | जिस विषय पर गहन अध्ययन और चिन्तन की आवश्यकता है, उस पर बिना तह तक जाए, नारे लगाए जाते हैं | हमें समझना चाहिए कि हिन्दू क्या होता है ? रिलिजन का अर्थ भी प्रायः धर्म कर दिया जाता है, ये भी समझना चाहिए कि रिलिजन का क्या अर्थ है और धर्म रिलिजन से कैसे अलग है ? जब तक हम इतने बेसिक्स नहीं समझेंगे, हम अपने धर्म को ही नहीं जानेंगे तो भला, उसके चार स्तंभों को कैसे समझेंगे | इस वीडियो को देखना, सभी के लिए आवश्यक है |  आप ये वीडियो देखिये और बताइए कि आपको कैसा लगा |

This entry was posted in Uncategorized. Bookmark the permalink.

Leave a comment