ईश्वर है, आत्मा है, कैसे पता ? प्रमाण क्या होता है ? हिन्दू कौन हैं ?


बाबा लोग कहते हैं कि ईश्वर आस्था का विषय है, आत्मा होती है, मान लो ! पर कैसे मान लें कि ईश्वर है ? कैसे मालूम कि आत्मा होती है ? क्या मालूम, ईश्वर न होता हो, आप हमें लल्लू बनाते हो !!! ऐसा नहीं है ।

हमारे सनातन धर्म मे कोई भी बात बिना प्रमाण के नहीं की जाती थी।  ईश्वर है, क्योंकि वो तर्क (लॉजिक) से प्रमाणित है । आत्मा है क्योंकि उसका भी प्रमाण है।  जब भारत में बौद्ध भिक्षुओं में ये प्रचार कर दिया कि कोई ईश्वर नही होता तो भारतीय मनीषियों ने, उसके खण्डन के लिये, तर्कशास्त्र को 500 साल लगाकर, पीढियां लगाकर, पुनर्भाषित किया और सिद्ध किया कि ईश्वर मात्र आस्था का विषय नहीं है । (इसके लिये पढ़ें उदयाणाचार्य कृत न्याय कुसुमांजलि और आत्मा की सिद्धि के लिए पढ़ें आत्मतन्वविवेक)

इसी क्रम में इस बार हमने समझा कि प्रमाण क्या होता है ? कैसे समझें कि कौन सी चीज प्रमाण है ! इस संदर्भ में चर्चा हुई कि हम हिन्दू कैसे बने । हम इंडियंस कैसे बने । आप भी देखिये और समझिये इस महत्वपूर्ण वीडियो से ।

This entry was posted in Uncategorized. Bookmark the permalink.

Leave a comment