कैकयी को वरदान – सही या गलत ?


राज दशरथ ने कैकयी के तीनों वचन क्यों माने ? नहीं मानते तो कैकयी क्या कर लेती ? ऐसी क्या मजबूरी थी दशरथ की, जो उसे कैकयी के तीनों वर मानने ही पड़े ? रामायण को कैसे पढ़ें ? शास्त्रों को कैसे पढ़ें ?

 

अपने शास्त्रों को पढ़ें, हम नहीं पढेंगे तो कौन पढ़ेगा ? कैसे आने वाली पीढ़ी को कुछ सिखा पायेंगे, कुछ देकर जा पायेंगे ? संस्कार कौन डालेगा ? फिर समाज के पतन की चिंता क्यों, यदि खुद कुछ नहीं करना है तो ?

 

अतः शास्त्रों को उठाइये, किताबो को, ग्रंथो को अपना मित्र बनाइये, अभी भी देर नहीं हुई है | सीखिए और अपने बच्चो को मनोरंजक तरीके से, संस्कार दीजिये | बीजारोपण की तरह ही, संस्कारों का रोपण भी कीजिये | ये जिम्मेदारी है, हमें, अपने कंधो पर उठानी पड़ेगी |

This entry was posted in shastra Gyan Class - Story Session. Bookmark the permalink.

Leave a comment